

संवाददाता- प्रवीण सैनी
लक्सर| लक्सर कस्बे मे दो दिन पूर्व एक अध्यापक के घर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था | चोरी जैसी घटना को अंजाम उस समय दिया गया जब अध्यापक अपने गांव गए हुए थे |जब अध्यापक ने वापस लौट कर अपने घर की हालत देखी तो घर से काफी सामान गायब पाया जैसे एलईडी, कंप्यूटर, कपड़े आदि कीमती सामान गायब पाया अपने घर की हालत देखकर अध्यापक अंदाजा भी नहीं लगा पाए कि उनके घर में अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई है |
उन्होंने पूरी घटना की जानकारी लक्सर कोतवाली पुलिस को दी पुलिस ने मामले की छानबीन की और अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया | आज लक्सर कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि लगातार मामले की छानबीन की जा रही थी जिसमें लक्सर पुलिस के हाथ उस समय एक बड़ी कामयाबी लगी जब उन्होंने एक चोर को गिरफ्तार कर लिया | जब चोर से सख्ती से पूछा गया तो उसने अध्यापक के घर से चोरी किया गया ज्यादातर सामान बरामद करा दिया अपने साथ और साथियों के होने की बात भी कही | फिलहाल पकड़े गए इस चोर को लक्सर पुलिस ने जेल भेज दिया है और दूसरे साथियों की तलाश जारी है |