रिपोर्ट: सुशील कुमार झा
लंढौरा: लंढौरा पुलिस ने गाधारोना गांव से ढाई हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और गैंगस्टर में निरुद्ध था।
कोतवाली मंगलोर क्षेत्रान्तर्गत गाधारोना गांव निवासी भूरा उर्फ अमीर आलम गैंगस्टर में निरुद्ध था और लंबे समय से फरार चल रहा था। जिस पर पुलिस ने ढाई हजार का इनाम घोषित किया था। सोमवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि भूरा गांव में ही आया हुआ।पुलिस ने घेराबंदी कर भूरे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़ने वाली पुलिस टीम में एस आई रणबीर चौहान , सोराब नोटियाल, अलियास अली शामिल रहे।