बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड इंडस्ट्री तक अपनी एक्टिंग का दम दिखाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा परिवार में एक नन्हें मेहमान का स्वागत हुआ है। गेम ऑफ थ्रोंस फेम एक्ट्रेस और प्रियंका चोपड़ा की जेठानी सोफी टर्नर और जो जोनस माता पिता बन गए हैं।
उनके घर एक प्यारी सी बेटी ने जन्म लिया है। बेटी के जन्म से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। हर काई अपनी खुशी एक दूसरे से शेयर कर रहा है। यही नहीं न्यूली पेरैंट्स ने अपनी बेटी का नाम भी रख लिया है। जो जोनस और सोफी टर्नर ने अपने अपनी प्यारी सी बेटी का नाम ‘विला जोनस’ रखा है।