रिपोर्ट: राजीव चावला
पिथौरागढ़: उत्तराखंड के हाईवे पर आए अचानक पानी से देहरादून नंबर की एक गाड़ी ताश के पत्तों की तरह बह गई। यह एक्सक्लूसिव विजुअल है लोकजन टुडे के जहां आज सायं गिरगाँव बनिक नाले में देहरादून से आ रही गाड़ी नंबर Uk 07 Az 0583 तेज बहाव में बह गई। गाड़ी मैं 2 लोग सवार थे।
ड्राइवर दीपक रमोला और भास्कर वालियान जिन्हें सुरक्षित बमुश्किल रेस्क्यू कर बचा लिया गया। रेस्क्यू करने वाले में क्षेत्र पंचायत सदस्य जगत सिंह टोलिया गिरगाँव और नंदन सिंह दुबरिया, लक्ष्मण सिंह दुबरिया,मोहन सिंह,बलवंत सिंह आदि मौजूद थे।