LokJan Today: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद के मुनस्यारी ब्लॉक के मदकोट क्षेत्र में गोरी नदी के किनारे फंसी एक गाय को निकालने पहुचा एक युवक भी नदी के तेज बहाव में फंस गया,
जिसके बाद मदकोट क्षेत्र के युवाओ ने बड़ी मशक्कत से अपनी जान जोखिम में डालकर किसी तरह गाय और गाय को बचाने गए युवक को सकुशल रेस्क्यू कर निकाला।