लक्सर :लूट का खुलासा

Report By: प्रवीण सैनी

LokJan Today : लक्सर में पिछले लंबे समय से चोरो लुटेरों के हौसले बुलंद है आए दिन किसी न किसी घटना को अंजाम देते रहते हैं बीती 12 फरवरी को लक्सर क्षेत्र ओसपुर निवासी एक व्यक्ति से 8440 रुपए एक मोबाइल व एक स्प्लेंडर बाइक लूट ली थी जिस की तहरीरपीड़ित द्वारा लक्सर कोतवाली में दी गई थी ठीक 4 दिन बाद 16 फरवरी को लुटेरों ने लूट की दूसरी घटना को अंजाम दिया इसमें रामपुर रायघटी  निवासी एक व्यक्ति से एक ड्रोन कैमरा व ₹10000 की लूट की गई थी दोनों ही लूट अज्ञात व्यक्तियो द्वारा की गई थी दोनों लूट के आरोपियों को पकड़ना लक्सर पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था जिसमें एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन पर लक्सर कोतवालवीरेन्द्र सिंह नेगी  व लक्सर सीओ  अविनाश वर्मा द्वारा एक टीम गठित की गई थी

मुख्य भूमिका रायसी पुलिस चौकी इंचार्ज बृजपाल सिंह कर रहे थे बृजपाल सिंह ने चारों और अपने मुखबिर लगा रखे थे आज मुखबिर की सूचना पर रायसी चौकी की पुलिस टीम ने बताई गई दो जगह पर छापा मारा और वहां से एक जगह से चार लोगो और दूसरी जगह से दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया जिनके पास से कुछ सामान बरामद किया गया है

लक्सर कोतवाली में पहुंचे एसपी देहात स्वपन किशोर ने बताया कि इन लोगों से लूटी गये पैसे हुए सामान एक देसी पिस्टल बरामद कर लिया गया है और सभी व्यक्तियों को संबंधित मामलों में जेल भेजा जा रहा है इस बड़ी कामयाबी के लिए एसपी देहात स्वपन किशोर ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है और पुलिस अधीक्षक ने टीम को  2500 रुपए नगद   देने की बात कही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *