अगस्त क्रांति की 78वीं वर्षगांठ पर शहीदों को किया गया याद

Share your love

रिपोर्ट: सैयद मशकूर

  • अगस्त क्रांति की 78 वीं वर्षगांठ पर शहीदों को याद किया
  • लोहा बाजार स्थित शहीद स्मारक पर अर्पित की पुष्पांजलि

सहारनपुर: भारत छोड़ों आंदोलन की 78 वीं वर्षगांठ पर रविवार को लोहा बाजार स्थित शहीद स्मारक पर ललता पन्ना स्मारक समिति के पदाधिकारियों द्वारा शहीदों का भावपूर्ण स्मरण करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

लाॅक डाउन का पालन करते हुए ललता पन्ना स्मारक समिति द्वारा रविवार की सुबह सात बजे लोहा बाजार स्थित शहीद स्मारक पर एक सादे आयोजन के साथ पुष्पाजंलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किये गए। 1857 के क्रांतिकारियों को इसी स्थान पर स्थित पीपल के वृक्ष पर अंग्रेजों द्वारा फांसी पर लटकाया गया था। उनकी स्मृति में बने शहीद स्मारक पर हर साल 15 अगस्त व अगस्त क्रांति पर समिति द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को नमन किया जाता है।

रविवार को लाॅक डाउन के कारण केवल समिति के प्रमुख पदाधिकारियों द्वारा ही पुष्प अर्पित किये गए। समिति के अध्यक्ष जयनाथ शर्मा, उपाध्यक्ष डाॅ. वीरेन्द्र आज़म व पं. वासुदेव शर्मा निर्मोही के अलावा प.मोहनलाल, सुशील अग्रवाल मंजू व मनोज वर्मा आदि ने पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया।

पं. जयनाथ शर्मा व डाॅ.वीरेन्द्र आज़म ने आजादी के आंदोलन की अनेक घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि अमर शहीदों के बलिदान के कारण ही आज हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। यह स्मारक हमारी भावी पीढ़ियों को देश की एकता अखंडता के प्रति जागृत रखते हुए आजादी के महत्व से अवगत कराता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *