LokJan Today(उत्तराखंड ): टिहरी के ज्वारना- बंगियाल मोटर मार्ग पर देवीधार के पास मैक्स गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त।
मैक्स गाडी दुर्घटना ग्रस्त मे 5 लोंगों हुई मौत। 4 लोग बताये जा रहे हैं घायल। मृतक में 2 महिलाये भी शामिल।
स्थानीय लोग राहत बचाव मे जुटे। मैक्स गाड़ी में 9 लोग बताए जा रहे हैं सवार।
पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम मौके के लिए रवाना। घटना का कारण भारी बारिश और कोहरा होना बताया जा रहा है।