Your browser does not support the video tag.

देहरादून विकासनगर

 

आज दिनांक 27-03-2023 को सिडकुल सेलाकुई के फैक्ट्री स्वामियों, फैक्ट्री मैनेजरो व एच.आर तथा लेबर कांन्टेक्टरो के साथ थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई द्वारा थाना सेलाकुई पर शांन्ति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत
गई गोष्ठी की गयी!

 

शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत  पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  देहरादून द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये। क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई द्वारा आज दिनांक 27-03-2023 को सिडकुल सेलाकुई के फैक्ट्री स्वामियों, फैक्ट्री मैनेजरो व एच.आर तथा लेबर कांन्टेक्टरो के साथ थाना सेलाकुई पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी में थाना क्षेत्र मे स्थित फैक्ट्री स्वामियों, प्रबन्धको एच.आर. व उपस्थित लेबर कांट्रैक्टर को विशेष हिदायत दी गई कि किसी भी दशा में नाबालिक वर्करो से फैक्टी मे काम नहीं कराएंगे फैक्ट्री कर्मचारीयो का अधिक से अधिक सत्यापन कराने व फैक्ट्री के मेन गेट पर गार्ड की नियुक्ति करने व कम्पनी मे C.C.T.V कैमरे लगाने, फैक्ट्री के सामने रोड पर लाईट लगवाने ,5.30 बजे से 7.30 बजे के मध्य बडे वाहनो को सडक पर ना छोडने हेतु निर्देशित किया गया ।
उपरोक्त के साथ साथ ही फैक्ट्री प्रबन्धको को महिला वर्करो की सुरक्षा के दृष्टिगत गौरा शक्ति ऐप मे रजिस्ट्रेशन करने हेतु प्रेरित कर उनके मो0फोन मे गौरा शक्ति ऐप डाऊनलोड कराने हेतु प्रेरित करने व फैक्ट्री मे कार्यरत महिलाओ की सुरक्षा के सम्बन्ध मे जिला शिकायत समिति (DCC) एंव आन्तरिक शिकायत समिति (ICC) का गठन कराने हेतु निर्देशित किया गया। आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु उनके सुझाव प्राप्त किये गये व शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी से सहयोग की अपील की गई ।