Report By: फैसल खान
LokJan Today:बिजनौर पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में नोवेल कोरोना वायरस को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्टी में कोरोना वायरस के फैलने के कारण व बचाव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
दरअसल आज बिजनौर एसपी की अध्यक्षता में पुलिस लाइन में कोरोना वायरस के फैलने के कारण एवं बचाव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि क्या करें क्या ना करें पीड़ित को कैसे मदद उपलब्ध कराएं पुलिस अपने बचाव के साथ साथ चिकित्सीय विभाग के चिकित्सकों एवं स्टाफ के माध्यम से किए जा रहे कार्रवाई के दौरान विधि एवं शांति व्यवस्था बनाए रखे,
गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,समस्त क्षेत्राधिकारी,समस्त थाना प्रभारी,डायल 112 के कर्मचारी,जनपद के थानों व कार्यालय में नियुक्त कर्मचारी उपस्थित रहे,नोवेल वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर ध्यान न दें नियंत्रण व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए