व्यापार मंडल के फैसले के विरुद्ध व्यापारियों ने खोली अपनी दुकान

Share your love

रिपोर्ट: मुकेश बछेती

पौड़ी: पहाड़ में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसको देखते हुए पौड़ी व्यापार मंडल द्वारा पौड़ी मुख्यालय के मुख्य बाजार को 1 सप्ताह के लिए बंद करने का फैसला लिया गया था, मगर व्यापार मंडल के इस फैसले के विरोध में मंडल से जुड़े हुए व्यापारी ही आगे आ गए हैं ।

उन्होंने व्यापार मंडल के इस फैसले के विरोध में आज अपनी दुकानें बंद नहीं की। दुकानदार चिटकारी कहना है कि मुख्यालय बाजार में सभी लोगों की आवाजाही जारी है जब सभी लोग बाजार आ जा रहे हैं तो दुकानें बंद करने से क्या फायदा होगा। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों हुए लॉक डाउन से व्यापारी की कमर टूट गई है, जिसके बाद वे अपनी दुकानें बंद करने की स्थिति में नहीं है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष देवेंद्र रावत का कहना है कि सर्वसम्मति से बाजार बंद करने का निर्णय लिया गया था मगर कुछ व्यापारी इस फैसले का विरोध कर रहे हैं,जो कि कतई सभी कदम नही है।

उन्होंने बताया की सभी की सर्वमती से निर्णय लिया गया था जिसके कारण बाजार को पूर्ण रूप से बंद करने की बात हुई थी मगर कुछ व्यापारी अपने निजी हितों के लिए अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोले बैठे है आपको बताते चलें कि व्यापार मंडल पौड़ी कल 1 सप्ताह के लिए मुख्यालय का बाजार बंद करने का निर्णय लिया था इसके पलट आज पौड़ी मुख्यालय की अधिकांश दुकानें खुली रहीं। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा अपर बाजार को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था इसके बावजूद भी अपर बाजार में दुकान के साथ-साथ लोगों की आवाजाही लगातार जारी है जो कहीं न कहीं जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा करता है।

आपको बताते चले कि पौड़ी जनपद में अभी 150 से अधिक कोरोना संक्रमित व्यक्ति का इलाज चल रहा है जबकि जनपद में कोरोना से पांच लोगों की जान जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *