सरकार के अनुसार 15 से 20 लापता 15 की मौत पौड़ी बस दुर्घटना में अभी और बढ़ सकता है आंकड़ा
पौड़ी जनपद मैं बारात की बस दुर्घटना में मृतकों का आंकड़ा 15 पहुंच गया है अभी यह आंकड़ा और बढ़ सकता है
जानकारी के अनुसार 15 से 20 अभी भी लापता बताए जा रहे हैं
बस में 45 से 50 लोग सवार बताए जा रहे थे
घायलों का उपचार कोटद्वार राजकीय चिकित्सालय और विभिन्न प्राइवेट अस्पतालों में चल रहा है
मृतकों में 11 पुरुष तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल है
एसडीआरएफ की 7 टीमें घटनास्थल पर इस वक्त रेस्क्यू कर रही हैं इसके साथ ही एनडीआरएफ और फायर सर्विस और सिविल पुलिस रेस्क्यू कार्य में लगी हुई है
Total teams of SDRF reached at incident – 07
Total no of persons- 45-50
(approx)
Total Rescued persons -35
(Lightly Injured – 02)
( Injured – 18)
(Dead -15)
11 पुरुष 03 महिला 01 बच्चा