संवाददाता -मुकेश बछेती
पौड़ी| कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए नगर पालिका परिषद पौड़ी की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर थूकने और जगह-जगह गंदगी करने वालों के खिलाफ नगर पालिका सख्त हो गई है। नगर पालिका परिषद पौड़ी की ओर से एक निरीक्षण दल का गठन कर लिया गया है जो कि नगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत निरीक्षण कर रही है जो भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर थूकते हुए या गंदगी करते हुए पाया जाता है तो तुरंत उसके विरुद्ध एक्ट के अनुसार कार्रवाई की जा रही है| नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत सभी सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी करने या जगह-जगह थूकने पर नगरपालिका की ओर से एक्ट के अनुसार कार्यवाही की जा रही है|
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए पालिका की ओर से एक निरीक्षण दल का गठन किया गया है जो कि नगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत भ्रमण कर रही है| कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर थूकता हुआ या गंदगी करता हुआ पाया जाता है तो एक्ट के अनुसार कार्यवाही करते हुए चालान किये जा रहे है। बताया कि शहर को साफ़ रखने के साथ-साथ कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकना ही उनका मुख्य उद्देश्य है।