मसूरी गोलीकांड: उत्तराखंड के शहीदों को याद कर दी गई श्रद्धांजलि

Share your love

रिपोर्ट: सुभाष राणा

टिहरी: टिहरी के गजा में उत्तराखंड आन्दोलन मसूरी मे शहीद बेलमती चौहान को गजा उनके स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर भाव पूर्ण नमन किया गया । उत्तराखण्ड आन्दोलन मे गजा के दुवाकोटी की निवासी स्व. बेलमति चौहान की शहादत मसूरी गोली कांड मे हुई थी ।

आज उन्हे उनके पुत्र रणजीत सिंह चौहान , पुत्रबधू सबिता चौहान व बेलमती चौहान की पुत्री सुनीता सोलंकी सहित पोते दक्ष चौहान , निर्मल चौहान , सिद्धांत सोलंकी ने गजा चौरोहे पर उनके स्मारक स्थल की सफाई के साथ अपने कुल पुरोहित उमाशंकर उनियाल से शांति यज्ञ कराकर माल्यार्पण किया । माल्यार्पण कार्यक्रम मे परिजनों के अलावा स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं व ब्यापारियों ने भी भाग लिया ।

कुंवर सिंह चौहान , दिनेश प्रसाद उनियाल , टंखी सिंह नेगी ने माल्यार्पण करते हुए शहीद को याद करते हुए कहा की मसूरी गोली कांड के सभी शहीदों ने अपने बलिदान पर पृथक राज्य की नींव रखी है । खटीमा , मसूरी व नारसन मे शहीदों ने बलिदान दिया है जो भुलाया नही जा सकता है । पुष्पाजंली अर्पित करते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य मे इनकी शहादत याद रहेगी । बक्ताओं ने कहा की शहीदों के सपनों को साकार करना शासन मे बैठे लोगों का काम है ।

माल्यार्पण कार्यक्रम मे रणजीत सिंह चौहान , सबिता चौहान , सुनीता सोलंकी , कुंवर सिंह चौहान , दिनेश प्रसाद उनियाल , टंखी सिंह नेगी , बीरेन्दर सिंह चौहान ,ब्यापार सभा के मकान सिंह चौहान , उमाशंकर उनियाल , फैजा सिंह चौहान , निर्मल चौहान , दक्ष चौहान व सिद्धांत सोलंकी ने शहीदो अमर रहो के जय घोष के साथ पुष्प चढाये । शहीद स्व. बेलमति चौहान के सभी परिजन अपने गांव दुवाकोटी खलुण मे निवासरत नही हैं लेकिन हर साल शहादत दिवश पर पूजा करने व श्रद्धांजलि देने गजा आते हैं । शहीद के नाम से ही शासन ने महाविद्यालय पोखरी का नाम किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *