नैनीताल : सलमान खुर्शीद के घर के बाहर पुलिस फोर्स तैनात, देखिये वीडियो
नैनीताल : पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के नैनीताल के रामगढ़ शीतला स्थित घर पर हिंदूवादी संगठनों ने तोड़फोड़ और आगजनी की साथ ही सलमान खुर्शीद के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। आपको बता दें कि सलमान खुर्शीद की लिखी किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन आईएसआईएस से किए जाने पर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है, जगह-जगह उनके इस बयान की निंदा हो रही है, तो वहीं हिंदूवादी संगठनों द्वारा आज दोपहर उनके आवास में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना की गई इस दौरान कुछ लोगों के हाथों में भाजपा के झंडे भी देखे गए, घटना की सूचना के बाद सीओ भवाली भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और पूरी घटना की जांच की जा रही है।
वहीं डीआईजी कुमाऊँ नीलेश आनंद भरणे ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा की पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और इसमें जो लोग भी शामिल होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि सलमान खुर्शीद के आवास पर पुलिस फोर्स भी तैनात कर दी गई है।
— Salman Khurshid (@salman7khurshid) November 15, 2021