एक बार फिर बिहार में NDA सरकार, चौथी बार सीएम बनेंगे नीतीश कुमार

Share your love

बिहार: बिहार में सत्ता विरोधी लहर और विपक्ष की कड़ी चुनौती को पार करते हुए नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने बिहार में बहुमत का जादुई आंकड़ा हासिल हासिल कर लिया है।

सत्तारूढ़ गठबंधन को 243 सदस्यों वाली बिहार विधानसभा में 125 सीटों पर जीत हासिल हुई है, जबकि विपक्षी महागठबंधन ने 110 सीटें जीती हैं। इसके साथ की नीतीश कुमार के लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय जनता दल इस बार के चुनाव में बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। आरजेडी ने चुनाव में 75 सीटों पर जीत हासिल की है। हालांकि यहां सबसे ज्यादा फायदा बीजेपी को हुआ है, जो आरजेडी के बाद बिहार में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है। बीजेपी को यहां 74 सीटों पर जीत मिली है।

इस चुनाव में जदयू को काफी नुकसान झेलना पड़ा है, इस बार के चुनाव में जदयू महज 43 सीटों पर ही जीत हासिल कर सकी है। इसके अलावा असदुद्दीन औवेसी की पार्टी एआईएमआईएम को बड़ा फायदा हुआ है, जो इस चुनाव में 5 सीटें जीतने में कामयाब हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *