देहरादून: नेताजी संघर्ध समिति ने ईद के मुबारक मौके पर समिति के कार्यालय के समीप पथरी बाग रोड पर अमरूद और आखे के पौधे लगा कर ईदु-उल अज़हा मनाई।
हरयाली और पर्यावरण को बेहतर बनाने का संदेश दिया, पौधे लगाते हुये समिति के अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता ,प्रमुख महासचिव आरिफ़ वारसी, सरदार हरचरन सिह, मनीष मित्तल,आदि नमाज़ अदा करने वालों मे आरिफ़ वारसी,इक़रार अहमद,वाहिद हुसेन,सादिक़ हुसेन, सालार,जेद,उज़ैर,फहद,अल्हान शामिल थे ।
सुबह से मुबारकबाद देने वालों का फोन और विडियो काल के द्वारा सिलसिला जारी रहा जिनमे प्रभात डंडरियाल,प्रवीन जेन,अमित यादव आरूण खरबणदा,सहित अनेकों लोगों की मुबारकबाद आती रही।