रिपोर्ट: सुभाष राणा
नई टिहरी: पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत के चलते जिला अस्पताल बोराड़ी को 2 दिन के लिए बंद कर दिया था। जिसमें 20 जिला अस्पताल के कर्मचारी तथा 5 एंबुलेंस कर्मचारी को आइसोलेशन में भेज दिया था, साथ ही 68 मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कर्मचारी डॉक्टरों को को भी आइसोलेशन में भेजा था।
लेकिन खुशखबरी यह रही सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई।
जिला अस्पताल बोराड़ी के सीएमएस डॉक्टर अमित राय ने कहा कि पॉजिटिव महिला की मौत के बाद सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे थे, जिस पर सभी की रिपोट नेगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल को बंद नहीं किया गया था बल्कि पूरे अस्पताल परिस को सैनिटाइजर किया गया था। अब जिला अस्पताल आमजन के लिए खोल दिया गया है। पूर्व के भांति जिला अस्पताल बोराड़ी सुचारू रूप से कार्य कर रहा है।