रिपोर्ट: राजीव चावला/योगेश पाठक
पिथौरागढ़: धारचूला के उच्च हिमालयी क्षेत्र भारत-चीन सीमा से सटे दारमा घाटी के 14 ग्रामसभा में एनएचपीसी के द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जिसमें 600 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां व कबल भी बाटे ।
बता दें कि भारत चीन सीमा से सटे ग्राम सभा दुग्तू व ग्रामसभा ढाकर मे एनएचपीसी द्वारा कैंप लगाया गया। जहा कोरोना महामारी के कारण जहां पर समस्त क्षेत्र की जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। एनएचपीसी द्वारा ऐसे दुर्गम क्षेत्र मे अपने संसाधनों से कैंप लगाकर स्वास्थ्य सुविधाये मुहैया करायी।