निशंक ने अफसरो की फटकार के बीच किस अफसर की कर दी तारीफ़!

Share your love

लोकजन टुडे देहरादून।

जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति ( दिशा) की बैठक आज 15 जनवरी 2021 को मंथन सभागार देहरादून में सांसद एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की अध्यक्षता में हुई ।

बैठक में जहां सी एम ओ , जिला शिक्षा अधिकारी जैसे अधिकारियों को कम ख़र्च एवं विभागीय योजनाओं की पूरी जानकारी ना होने पर जमकर फटकार लगाई गई वहीं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसी महत्वपूर्ण योजना में ड्राप ऑउट बलिकाओं के पुनः विद्यालयों में प्रवेश कराने, उनकी शिक्षा व्यवस्था की स्पॉन्सरशिप, उनके लिए CSR मद से मोबाईल लैब के माध्यम से कंप्यूटर की निःशुल्क ट्रेनिग जैसे उत्कृष्ट नवाचारी कार्यों के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी, देहरादून डॉ अखिलेश कुमार मिश्र की जमकर तारीफ़ करते हुए उनकी पीठ थपथपाई। डॉ निशंक ने कहा कि जहाँ काम मे उदासीनता तथा लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जायेगा वहीं उत्कृष्ट एवं नवाचारी कार्यों को करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित किया जायेगा। उन्होंने ड्रॉप ऑउट बलिकाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से पुनः जोड़ने, निरक्षर व्यक्तियों का चिन्हांकन करते हुए उनको साक्षर बनाने तथा कोरोना अवधि में किये गए उत्कृष्ट सामुदायिक निगरानी कार्य के लिए आंगनवाड़ी कार्यक्रतियों की प्रशंसा करते हुए उनको सम्मानित करने के भी निर्देश दिये। डॉ निशंक ने विभाग द्वारा बलिकाओं के लिए आर्म्ड गार्ड, कैब ड्राइवर, टूरिस्ट गाइड एवं आतिथ्य के क्षेत्र में प्रस्तावित प्रशिक्षण की सराहना करते हुए उसकी कार्ययोजना उनको भी प्रेषित करने के निर्देश दिए।