देहरादून: आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के कार्यकर्ताओं द्वारा शनिवार को कांग्रेस भवन देहरादून में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस सुब्बैया द्वारा महिला उत्पीड़न के विरोध में विद्यार्थी परिषद का पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव विकास नेगी द्वारा बताया गया है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस सुब्बैया द्वारा अत्याचार उत्पीड़न की ऐसी शर्मनाक व निंदनीय हरकत महिला का पीछा किया गया व घर के बाहर शर्मनाक हरकत की गयी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पुलिस प्रशासन पर FIR दर्ज ना करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। यह एक ऐसे संगठन द्वारा कार्य किया जा रहा है जो कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे अभियान को मात्र चुनाव प्रचार के लिए ही प्रयोग करते हैं ऐसे लोगो पर तत्काल कार्यवाही की जानी चाहिए।
इस अवसर पर सुधांशु अग्रवाल,प्रकाश नेगी,उज्जवल सेमवाल,अजय सैनी, सौरजोशी, देव, प्रदीप, नासिर, शुभम, सागर आदि छात्र उपस्थित थे।