देहरादून: शुक्रवार को NUSI अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को प्रमोट करने की मांग को लेकर एचआरडी डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के आवास का घेराव किया। NUSI कार्यकर्ता हाथीबड़कला स्थित सर्वे गेट के पास एकत्रित हुए, जहां से एचआरडी मंत्री के आवास की ओर कूच किया। हाथीबड़कला पर बैरियर लगाकर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था, जहां पर कार्यकर्ताओं को रोका गया। जिसके बाद कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। वही पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर करनपुर चौकी ले गई व भीड़ को तितर-बितर किया।
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि “एनएसयूआई पिछले लंबे समय से अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को प्रमोट करने की मांग कर रही है, पर सरकार ने विश्वविद्यालयों को परीक्षा के निर्देश दिए हैं। ऐसे हालात में जब देश में 50,000 से अधिक संक्रमण के प्रतिदिन हो रहे, हैं ऐसे में हजारों छात्र- छात्राओं की परीक्षाएं केसे आयोजित हो सकती है। यदि हमारी मांगों को नहीं माना जाता है तो आने वाले दिनों में एनएसयूआई प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन शुरू करेगी”
इस अवसर पर प्रेस विज्ञप्ति विनीत प्रसाद भट्ट, प्रदेश महासचिव आयुष गुप्ता, जिला अध्यक्ष देहरादून सौरभ ममगाईं, संदीप नेगी जिला अध्यक्ष चमोली, समीर अंसारी, अभिषेक डोबरियाल, हिमांशु रावत, उदित थपलियाल, अंकित बिष्ट, वाशु शर्मा,आयुष चौहान, उत्कर्ष जैन, सागर पुंडीर, शिव सिंह, आयुष चौहान, सौरभ कुमार, महेंद्र चौहान, प्रभात, विजय बिष्ट, सागर मनियारी आशीष, चिराग, हरीश, अमन लड्डू आदि मौजूद रहे।