11वीं कक्षा कि नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी अफसर आखिरकार गिरफ्तार

Share your love

किशोरी से छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास दिल्ली सचिवालय के संयुक्त सचिव को आखिरकार अल्मोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर ही दिया

राजस्व पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और पोक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया था दिल्ली निवासी 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा ने सोमवार को अल्मोड़ा में राजस्व पुलिस को आरोपी के खिलाफ तहरीर दी थी किशोरी का आरोप था कि दिल्ली सचिवालय में कार्यरत संयुक्त सचिव ए वी प्रेमनाथ उसे अल्मोड़ा के डंडा कांडा स्थित अपने एलिजेंट वैली फाउंडेशन लेकर आया था छात्रा का आरोप है कि प्रेमनाथ ने उससे छेड़छाड़ की साथ ही दुराचार की कोशिश भी की थी यह मुकदमा रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर कर दिया था दिल्ली सचिवालय के आरोपी संयुक्त सचिव एवी प्रेमनाथ को मंगलवार देर रात हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया था एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुराचार की कोशिश करने के आरोप में आईपीसी की धारा 376/ 511 और धमकाने के आरोप में धारा 506 में मुकदमा दर्ज किया गया है

इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठाए जा रहे हैं  जब सोमवार को नाबालिक युवती के द्वारा तहरीर दे दी गई थी तो आरोपी को पकड़ने में इतना वक्त कैसे लग गया  क्या आरोपी अधिकारी अपने रसूख का इस्तेमाल कर रहा था यह फिलहाल जांच के बाद ही पता चलेगा।