देश में लॉकडाउन खुलने के बाद से ही तेजी से बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार 7वें दिन इजाफा हुआ है।
पेट्रोल के दाम 62 पैसे लीटर, डीजल मूल्य 64 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं। पिछले सात दिनों में पेट्रोल और डीजल दोनों ईंधन के दाम में क्रमश: 4.52 रुपये और 4.64 रुपये लीटर की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में अब पेट्रोल 75.78 रुपये प्रति लीटर और डीजल 74.03 रुपये लीटर मिलेगा।
Delhi: Petrol and diesel prices rise to Rs 75.78/litre & Rs 74.03/litre, respectively in the national capital. A commuter says, "This will create an extra burden on our pockets, during this lockdown." pic.twitter.com/49dXhZhLXT
— ANI (@ANI) June 14, 2020