LokJan Today:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जनऔषधि दिवस (Janaushadhi Diwas) के मौके पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जनऔषधि केंद्र (Janaushadhi Kendras) के लाभार्थियों को संबोधित कर रहे हैैं। प्रधानमंत्री का संबोधन स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी पूरे मनोयोग से सुन रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में सबसे पहले जन औषधि केंद्रों की उपलब्धियां गिनाई और फिर असम के गुवाहाटी में मौजूद केंद्र के कार्यकर्ताओं से चर्चा की।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भारतीय जनऔषधि परियोजना यानि PMBJP, इसी की एक अहम कड़ी है। ये देश के हर व्यक्ति तक सस्ता और उत्तम इलाज पहुंचाने का संकल्प है। मुझे बहुत संतोष है कि अब तक 6 हज़ार से अधिक जन औषधि केंद्र पूरे देश में खुल चुके हैं।’
उन्होंने कहा, ‘जनऔषधि परियोजना से पहले की तुलना में इलाज पर खर्च बहुत कम हो रहा है। अभी तक पूरे देश में करोड़ों गरीब और मध्यम वर्ग के साथियों को 2000-2500 करोड़ रुपए की बचत जन औषधि केंद्रों के कारण हुई है। जैसे-जैसे यह नेटवर्क बढ़ रहा है, वैसे ही इसका लाभ भी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच रहा है।