देहरादून: उत्तराखंड में मौसम पल-पल करवट बदल रहा है। मौसम के करवट बदलने से जहां पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है तो वही इसका सीधा असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है।
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को एक बार फिर बारिश और बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। देहरादून स्थित राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और बागेश्वर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।