देहरादून: उत्तराखंड में मॉनसून ने तेजी पकड़ ली है। वहीं प्रदेश के 10 जिलों में बुधवार को कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल जिले में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।