देहरादून: उत्तराखंड में मौसम अपना कहर लगातार बरसाने में लगा हुआ है। वही प्रदेश के छह जिलों में आज भारी बारिश की संभावना है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, देहरादून, पौड़ी और चमोली जिलों में कुछ स्थानों पर तेज बौछारों के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की भी संभावना है।
वही देर रात्रि को रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग बांसवाड़ा में बंद हो गया था, जिसे सुबह 8 बजे छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग आगराखाल में बंद है। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी है। डीएम मौके पर मौजूद है।