पाबौ: हेल्प एज इंडिया सामाजिक संस्था के माध्यम से वैक्सीनेशन कार्यक्रम में किया जा रहा सहयोग

Share your love

रिपोर्ट:मुकेश बछेती

पौड़ी: हेल्प एज इंडिया सामाजिक संस्था के माध्यम से विकास खंड पाबौ में लगातार हो रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम में सहयोग किया जा रहा है। हेल्प एज इंडिया संस्था के मोबाइल हेल्थ यूनिट के जिला प्रभारी मौषम अंसारी बताया कि उनकी टीम द्वारा पिछले 2 महीने से लगातार विकास खंड पाबौ में हो रहे वेक्सिनेशन अभियान में लगातार अपना सहयोग उपलब्ध कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि उनकी टीम द्वारा वेक्सीन लगवाने वाले व्यक्तियों को मास्क व जूस इस दौरान उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही उनकी संस्था द्वारा स्वास्थ्य विभाग को सहयोग करने के लिए अपनी गाड़ी इत्यादि व वॉलिंटियर्स भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जो स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर शत प्रतिशत वैक्सीनेशन मैं अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित कर रहे हैं। संस्था के वोलेंटियर परवीन कोठीयाल ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा पिछले 4 सालों में पाबौ, थलीसैंण व खिर्सू ब्लॉक के दर्जनों गांव में लगातार निशुल्क स्वास्थ्य कैंप आयोजित किए जाते रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उनके कैंप के माध्यम से ग्रामीणों को उनके घर के नजदीक ही चेकअप की सुविधा उपलब्ध तो कराई ही जा रही है इसके साथ ही उन्हें निशुल्क दवाइयां भी इस दौरान उपलब्ध कराई जाती है।