लेबनान की राजधानी बेरूत में 2,750 टन अमोनियम नाइट्रेट में हुए भीषण विस्फोट से चीख पुकार मच गई। लेबनान के बेरूत बंदरगाह पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो गया। जहां नजर घुमाओं हर ओर लाशें ही लाशें और तबाही का खौफनाक मंजर नजर आया। पूरे बेरूत शहर की गलियां धुएं से भर गईं और गाड़ियों के शीशे और इमारतों की खिड़कियां चकनाचूर हो गईं।
अब तक कम से कम 73 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई है और 3700 से ज्यादा लोग घायल हैं। बेरूत विस्फोट की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि लोगों को हिरोशिमा में हुए परमाणु बम हमले की याद आ गई। आइए देखते हैं बेरूत में तबाही का मंजर।
वहीं राष्ट्रपति माइकल आउन ने सुप्रीम डिफेंस काउंसिल की मीटिंग बुलाई। देश के स्वास्थ्य मंत्री हमाद हसन ने बताया है कि अब तक 73 लोग मारे गए हैं लेकिन मरने वालों की तादाद काफी बढ़ सकती है। बेरूत में बुधवार दोपहर को पोर्ट इलाके के पास भयानक विस्फोट हुए। ये विस्फोट इतने भयानक थे कि लगा जैसे कोई परमाणु बम धमाका हुआ हो। विस्फोट की वजह से जमीन भी कंपकंपा गई और ऐसे लगा भीषण भूकंप आया हो। इस वक्स लेबनान में नजारा काफी दर्दनाक और दिल को दहला देने वाला है।