अल्मोड़ा: उत्तराखंड में मानसून के आते ही लोगों के लिए आफत हो जाती है। वहीं भारी बारिश के कारण मंगलवार की रात द्वाराहाट के एक गांव में दो मंजिला मकान गिर गया। मलबे में दबने से एक महिला सहित उसकी दो बेटियों की मौत हो गई है। जबकि महिला का पति गंभीर रूप से घायल है। उनका बेटा रात में किसी और के घर पर था, जिस कारण वह इस हादसे की चपेट में नहीं आया।
जानकारी के मुताबिक द्वाराहाट के बिंता क्षेत्र के अंतर्गत अल्मियागांव के तोक मैनरा में रात को भारी बारिश के दौरान रमेश राम का दो मंजिला मकान भर-भराकर गिर गया। मकान के मलबे में रमेश राम, उनकी पत्नी चंद्रा देवी, बेटी कमला व पिंकी दब गए। हादसे में चंद्रा देवी, कमला और पिंकी की मौत हो गई। वहीं रमेश राम की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक कमला 12वीं और पिंकी कक्षा सात में पढ़ती थी।