LokJan Today(पौड़ी): जनपद पौड़ी गढ़वाल के खिर्सु में आज दोपहर को एक विदेशी पर्यटक की बाइक रपटने से सिर पर चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बचाव एवं सुरक्षा हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को घटना की जानकारी दी तथा घायल को ईयर लिफ्ट हेतु हेलीकाप्टर भेजने का अनुरोध किया। जिस पर मुख्यमंत्री के निर्देश पर हेलीकाप्टर खीर्सु पहुंचे।
जिसके माध्यम से जिलाधिकारी गर्ब्याल ने घायल पर्यटक को बेहतर उपचार के लिए हेलीकाप्टर से एम्स अस्पताल ऋषिकेश भेज दिया। बीती रविवार को पर्यटन स्थल खिर्सु पहुंचे पर्यटक मार्को पुत्र जोसेफ उम्र 60 वर्ष निवासी आस्ट्रेलिया, आज खिर्सु में बाइक रपटने से घायल हो गया। जिला आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य अन्य कार्मिक एवं ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हेलीपैड स्थल पर पहुंचाया गया।