कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ने से पौड़ी जिला प्रशासन ने व्यापार मंडल को कोविड-19 टेस्ट करने के दिए निर्देश

Share your love

रिपोर्ट – मुकेश बछेती | पौड़ी जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसको देखते हुए अब जिला प्रशासन ने जिले के सभी मुख्य बाजारों के व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन और बाहर से आने वाले प्रवाशियो को सूचित कर दिया है कि वे सभी अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 टेस्टिंग करवाएं।

इसी के मद्देनजर आज जिला मुख्यालय से सटे पाबौ ब्लॉक में व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन और बाहर से आने वाले प्रवाशियो सहित सभी विभागों की सैंपलिंग की गई।पाबौ चौकी इंचार्ज अजय सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन से मिले आदेशों के बाद पूरे पाबौ व्यापार मंडल की आज सेंपलिंग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में कराई गई। आज लगभग 115 के करीब लोगों के कोविड-19 टेस्टिंग की गई। जबकि बचें हुए लोगों की कोविड-19 टेस्टिंग कल की जाएगी, उन्होंने बताया कि ब्लॉक के सभी विभागों में कार्य कर रहे कर्मचारियों की भी टेस्टिंग इसके बाद कराई जाएगी।

pauri covid-19 test

एसीएमओ डॉ रमेश कुँवर ने बताया कि हालांकि अभी तक मुख्य बाजार पाबौ में किसी भी कोरोना संक्रमण व्यक्ति की पहचान नहीं हुई है मगर एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन द्वारा जिले के मुख्य बाजारों में सभी की टेस्टिंग कराई जा रही है। ये टेस्टिंग कल भी जारी रहेगी। आपको बताते चलें कि 2 दिन पहले ही श्रीनगर बाजार में एक व्यापारी कोरोना संक्रमित पाया गया था जिसके बाद श्रीनगर के बाजारों को सीज कर दिया गया था। इस घटना को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले के सभी मुख्य बाजारों के व्यापार मंडल को आदेश दिया है कि वह सभी अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 सैंपल की टेस्टिंग करवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *