पौड़ी: घरों में लगे नल सिर्फ कर रहे शो पीस का काम, सीएम द्वारा उद्घाटन की गई योजना से कई गांव एक बूंद पानी से भी वंचित

Share your love

रिपोर्ट-मुकेश बछेती

पौड़ी: पौड़ी जिलेे के कल्जीखाल ब्लाक की महत्वपूर्ण चिन्वाड़ी डांडा पेयजल पंपिंग योजना से ग्रामीणों का हलक अभी तर भी नहीं हुआ था कि 27 करोड की इस योजना का उद्घाटन कर दिया गया।

बीते दिनो से ही सीएम के हाथो से योजना का उद्घाटन किया गया है, लेकिन इस योजना से लाभान्वित होने वाले कई गांवो को योजना अब तक एक बूंद पानी तक नही दे पायी। जिससे इस पेयजल योजना और ऐसे और इसके उद्घाटन पर सवाल खडे होने लगे हैं। जिससे एक बार फिर से ये योजना सवालो के घेरे में आ गई है।

ग्रामीणों की माने तो कई ग्रामीणो को इस बात की भनक तक नहीं लगने दी गई कि योजना का उद्घाटन किया जा रहा है। जिससे कि उद्घाटन का विरोध न हो हालांकि गढवाल सांसद तीरथ सिंह रावत की माने तो जल्द ही योजना से हर घर को पानी भी नसीब हो जायेगा।

लेकिन हैरत की बात ये है कि जब योजना पूरी तरह से धरातल पर उतरी ही नही तो इस योजना का लोकापर्ण पर आखिर इतनी तेजी क्यो दिखाई गई। इस योजना से जुडने वाले कई गांव के ग्रामीण आज मिलो चलकर पेयजल स्त्रोतो से ही पेयजल आपूर्ति कर रहे हैं और पेयजल योजना से घर घर में लगे नल सिर्फ शो पिश बनकर रह गये हैं।