ऑपरेशन कामधेनु के तहत पौड़ी पुलिस को मिलती लगातार सफलता, SSP पौड़ी ने जताई खुशी

Share your love

रिपोर्ट: मुकेश बछेती

पौड़ी: एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी द्वारा जनपद पौड़ी में चलाए जा रहे ऑपरेशन कामधेनु को 2 माह का समय पूरा हो चुका है। इन दो महा के भीतर जनपद पौड़ी पुलिस द्वारा 222 ऐसे पशु स्वामियों में चालन की कार्यवाही की गई है जिन्होंने अपने पालतू पशुओं को मुख्य मार्गो में छोड़ दिया था। इसके साथ ही 1100 पशुओं में पशुपालन विभाग की साथ मिलकर टेग लगाने का काम इस दौरान सफलता पूर्वक किया गया है। जिससे इन पशुओं के स्वामी इन पशुओं को मुख्य बाजार में ना छोड़ सके और अगर इसके बावजूद भी पशु स्वामी द्वारा इन पशुओं को मुख्य बाजारों में छोड़ जाता है तो उनके खिलाफ चालन की कार्रवाई की जा सके।

एसएसपी ने बताया कि अब तक 60 से 70% पशुओं में कमी मुख्य बाजार में देखी जा रही है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन कामधेनु के माध्यम से अब मुख्य बाजार में लगने वाले जाम से भी निजात मिलने लगी है इसके साथ ही मुख्य बाजार में दुर्घटनाओं की संभावना में भी कमी दर्ज की जा रही है। उन्होंने आम जनता से आह्वान किया है कि वे अपने पालतू पशुओं को सड़कों व मुख्य बाजार में ना छोड़े। अन्यथा उनके खिलाफ चालन के साथ पशु क्रूरता एक्ट में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।