पौड़ी पुलिस का मानवीय स्वरूप, मृतक बुजुर्गों को दिया कंधा

Share your love

रिपोर्ट: मुकेश बछेती

पौड़ी: कोरोना काल में पौड़ी पुलिस लगातार कोरोना वॉरियर्स की भूमिका में अपना फर्ज निभा रही हैं। जनपद पुलिस कप्तान पी. रेणुका देवी द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को कोरोना काल मे हर सम्भव आम जन की मदद करने के निर्देश दिए गए हैं।

मामला थाना सतपुली का है जंहा पर आज कुकरेती बेंड स्थित 76 वर्षीय बुजर्ग की मौत पर परिवार जनों द्वारा अंतिम संस्कार हेतु मदद के लिये थानाध्यक्ष सतपुली से आग्रह किया गया था। जिस पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल तत्काल ही पुलिस टीम के साथ पीड़ित परिवार के घर पहुच गए। ओर बुजर्ग को पुलिस टीम के साथ ददंलेश्वर घाट पर परिवार जनों के द्वारा अंतिम संस्कार किया गया। सतपुली पुलिस की इस कार्यवाही पर पीड़ित परिवार जनों द्वारा सह्रदय आभार व्यक्त किया गया है।

गौरतलब है कि उक्त बुजर्ग से बीते 30 अप्रेल को थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल स्वयं ही मिलने गए थे जंहा पर उनके द्वारा बुजर्ग दम्पति का स्थानीय डॉ0 के माध्यम से घर पर ही स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया था।आज उनकी मृत्यु पर थानाध्यक्ष सन्तोष पैथवाल द्वारा भी दुख व्यक्त किया गया है।