पौड़ी: OLX के माध्यम से हुई ठगी का पैसा इस तरह साईबर सैल ने वापस करवाये

Share your love

संवाददाता- करन सहगल

पौड़ी: दो जून को प्रमेन्द्र सिंह नेगी (पुत्र नरेंद्र सिंह नेगी) कोटद्वार द्वारा साईबर सैल कोटद्वार में एक लिखित तहरीर दी गयी थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि मेरे पुत्र रजत नेगी के दोस्त शशांक जखमोला द्वारा OLX में एक PLAY STATION VEDIO GAME को बेचने का एड डाला गया था । दो जून को शंशाक जखमोला को एक मोबाइल जिसका नम्बर 9350437971 से कॉल आयी थी, जिसके द्वारा बताया गया था कि वह PLAY STATION VIDEO GAME को खरीदने का इच्छुक है।

हैकर के द्वारा विक्रेता शशांक जखमोला से उपरोक्त विडियो गेम के पैसे प्राप्त करने हेतु पेटीएम, गूगल पे तथा फोन पे नम्बर मांगा गया, किन्तु शंशाक जखमोला के द्वारा पेटीएम एंव गूगल पे प्रयोग में नही लाया जा रहा था, जिस कारण उसने अपने दोस्त रजत नेगी (आवेदक का पुत्र) से अपना गूगल पे देने को कहा गया ।

रजत नेगी ने अपनी बहिन रागिनी नेगी का गूगल पे नम्बर एवं अपने पिता प्रमेन्द्र सिंह नेगी का फोन पे नम्बर दिया गया, जिससे हैकर द्वारा रागिनी नेगी के खाते से 60750 की धनराशी और प्रमेन्द्र सिंह नेगी के खाते से 68363 रुपये की धोखाधड़ी कर धनराशी को अपने फोन पे एंव पेटीएम पेमेन्ट बैंक के खाते में प्राप्त किया गया था ।

उपरोक्त सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल दलीप सिंह कुंवर, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय कोटद्वार प्रदीप कुमार राय एंव नोडल अधिकारी साईबर क्राईम/पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार अनिल कुमार जोशी के नेतृत्व में में साईबर क्राईम सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक से उनके एंव उनकी पुत्री के बैंक खातों की स्टेटमेन्ट प्राप्त की गयी जिसके अवलोकन से ज्ञात हुआ कि अभियुक्त द्वारा आवेदक एंव उनकी पुत्री के एटीएम कार्ड की जानकारी धोखे से प्राप्त कर 47750 अपने पेटीएम पेमेन्ट बैंक के खाते में ट्रांस्फर करवाये गये ।

हैकर द्वारा 47750 की धनराशी को अपने पेटीएम खाते से सिंडीकेण्ट बैंक के खाते में ट्रांस्फर कर एटीएम के माध्यम से धनराशी निकाली गयी थी । साईबर सैल द्वारा उक्त बैंक खाते एंव पेटीएम खाते को डेविट फ्रीज करवा दिया गया । हैकर द्वारा अपने फोन पे वॉलेट में आवेदक एंव उनकी पुत्री के एटीएम से 81363 की धनराशी प्राप्त कर Digi Gold साईट से ऑनलाईन सोना खरीदा गया था ।

साईबर सैल द्वारा फोन पे नोडल से सम्पर्क कर तत्काल उक्त खरीद को निरस्त कराया गया तथा सम्बन्धित खाते को ब्लॉक करवाया गया । हैकर द्वारा ऑनलाईन खरीदे गये सोने की As per the present market gold sell value के हिसाब से 75367रुपये की धनराशी आवेदक एंव उनकी पुत्री के खाते में वापस करवायी गयी जो उनके खाते में वापस प्राप्त हो चुकी है ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *