LokJan Today: आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल, दलीप सिंह कुँवर के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय, क्षेत्राधिकारी सुश्री वंदना वर्मा तथा थानाध्यक्ष पैठाणी द्वारा रोखडा गांव पहुँचकर, दिल्ली दंगे में मृत युवक दिलवर सिंह के परिजनों से मुलाकात कर पुलिस प्रशासन की ओर से सांत्वना प्रकट की।
ज्ञातव्य है कि घटना की सूचना के बाद से ही पौड़ी पुलिस लगातार मृतक के दिल्ली स्थित परिजनों के संपर्क में रहकर यथा संभव सहायता करती रही तथा दिल्ली पुलिस से सामंजस्य बनाकर मृतक के परिजनों की मदद की। यही नही अंतिम संस्कार के उपरांत परिजनों के दिल्ली से गाँव लौटते समय वाहन की दिक्कत आने पर जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा उन दुखी परिजनों के लिए वाहन भी उपलब्ध कराया। अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय एवं क्षेत्राधिकारी सुश्री वंदना वर्मा ने संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के वृद्ध पिता एवं परिवार जनों को आश्वासन दिया कि, इस दुख की घड़ी में पुलिस प्रशासन मृतक के परिवार के साथ खड़ा है। यद्यपि मृतक के गांव में काफी शोक का माहौल था परंतु पुलिस की इस संवेदनशील रवैये पर स्थानीय जनता ने काफी सराहना की।