नई दिल्ली: देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। वहींं पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार आज 20वें दिन बढ़ोतरी हुई है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 21 पैसे प्रति लीटर का इजाफा और डीजल में 17 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है।जिसके बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 80.13 रुपये हो गई है और एक लीटर डीजल के लिए आपको 80.19 रुपये चुकाने होंगे। इस तरह 20 दिन में डीजल 10.80 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। पेट्रोल की कीमतों में भी लगभग 10 रुपये की बढ़ोतरी हुई है