नई दिल्ली: कोरोना संकट के इस दौर में पेट्रोल-डीजल आम आदमी की पकड़ से बाहर होता जा रहा है। मंगलवार को भी तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 17वें दिन वृद्धि की है।लगातार हुई इस वृद्धि की वजह से देश में पहली बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बीच का फासला घटकर एक रुपया से भी कम रह गया है।
मंगलवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दामों में 20 पैसों और डीजल के दामों में 55 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ोत्तरी की गई है। देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल वितरण कंपनी के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली में इस बढ़ोत्तरी के बाद पेट्रोल की कीमत 79.76 रुपए प्रति लीटर हो गई है, वहीं डीजल आज 79.40 रुपए प्रति लीटर की कीमत से बिक रहा है। ऐसा पहली बार है कि देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगभग बराबर चल रही हैं।
दरअसल, ऑयल कंपनियों ने वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव को देखते हुए 82 दिनों तक रोज कीमतें बदलने के नियम को कुछ समय के लिए रोक दिया था।अब डेली रिवीजन शुरू करने के बाद ईंधन के दामों हर रोज बढ़ोतरी की जा रही है।