किच्छा:नैनीताल किच्छा राजमार्ग मे सड़क पर बन चुके बडे बडे गढ्ढे के विरोध मे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नगराध्यक्ष अरूण तनेजा के नेतृत्व मे पहुचकर सड़क पर मौजूद गढ्ढों मे खड़े होकर शासन व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सांकेतिक प्रदर्शन किया।इस दौरान कांग्रेस सचिव संजीव कुमार सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट,सुरेश पपनेजा,विनोद कोरंगा, गणेश उपाध्याय,अरूण तनेजा एवं फिरदौस सलमानी ने संयुक्त रूप से कहा कि अच्छे स्वास्थ्य, अच्छी शिक्षा, एवं अच्छे सड़क का वादा कर प्रदेश की सत्ता मे विराजमान हुई भाजपा सरकार चुनाव के समय जनता से किया वादा भूल चुकी है।उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने जल्द पूरे प्रदेश की सड़कों को गढ्ढा मुक्त नही किया गया ,तो कांग्रेस पार्टी आम जनता के साथ मिलकर सरकार के साथ मिलकर सड़क से विधानसभा तक प्रदर्शन करने को मजबूर होना पडेगा।इस मौके पर नारायण सिंह कोरंगा,विशन कोरंगा, अतुल वर्मा,कन्हैया लाल,रवि कुशवाहा एवं अन्य मौजूद थे।