रुद्रपुर: यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज रुद्रपुर शहर की बदहाल, गड्ढा युक्त सड़कों पर बैठकर मुख्यमंत्री से जवाब मांगा कि रुद्रपुर की बदहाल सड़कों की तस्वीर कब बदलेगी।
सड़क में गड्ढे या गड्ढों में सड़क यह बात तो आपने कई आंदोलनों के दौरान नेताओं के बयान में सुनी होगी, लेकिन अगर आपको जमीनी हकीकत में यह तस्वीर देखनी हो तो रुद्रपुर शहर में आकर आपको यह तस्वीर दिखाई दी जाएगी कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क इसी मुद्दे को लेकर आज यूथ कांग्रेस सोशल मीडिया विंग के कार्यकर्ताओं ने रुद्रपुर के सिविल लाइन की सड़क पर बैठकर मुख्यमंत्री से जवाब दो नारे के साथ धरना देकर प्रदर्शन किया।
यूथ कांग्रेस के नेता सौरव बेहड़ ने अपने अपने समर्थकों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुख्यमंत्री से जवाब मांगा है कि आखिर रुद्रपुर की सड़कें कब गड्ढा मुक्त होगी। यही नहीं सौरव बेहड़ ने सरकार को चेतावनी भी दी है कि अगर जल्द रुद्रपुर की सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं हुई तो वह हर रोज अलग-अलग स्थानों पर सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर धरना देंगे।