नशे के खिलाफ अभियान चलाकर पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार

Share your love

रिपोर्ट: वेद प्रकाश यादव

किच्छा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत कोतवाल पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थों का क्रय विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैंकिग अभियान चलाया जा रहा था।

इस दौरान मुखबिर की सूचना पर डाम के निकट एक संदिग्ध युवक को पकडकर जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो युवक के पास से 8.01 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में स्मैक तस्कर ने अपना नाम टीचर्स कॉलोनी ,किच्छा निवासी वेद प्रकाश पुत्र स्वर्गीय महेंद्र पाल बताया है।आरोपी युवक ने बताया कि हम बहेड़ी क्षेत्र से कम दाम मे स्मैक लाकर किच्छा के आसपास के युवकों को अधिक कीमत मे स्पलाई करता था।

कोतवाल चंद्र मोहन ने बताया कि आरोपी वेद प्रकाश पुत्र महेन्द्र पाल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट मे मामला दर्ज कर लिया है,जबकि उसके द्वारा मिली जानकारी के आधार पर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।