Your browser does not support the video tag.

रिपोर्ट: कुलदीप रावत

देहरादून: उत्तराखंड में 3 मार्च से 6 मार्च तक गैरसैंण में बजट सत्र चलेगा। इस सत्र से पहले सभी विभागों ने शासन को अपने अपने प्रस्ताव भेज दिए हैं। पुलिस विभाग ने भी इस साल बजट के लिए प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। पुलिस को पूरी उम्मीद है कि सरकार हर बार की तरह इस बार भी एक अच्छा बजट देगी।

उत्तराखंड में इस बार का बजट गैरसैंण में 3 मार्च से 6 मार्च तक चलाया जाएगा। सरकार ने इस सत्र के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर दिए। कुछ दिन पहले ही वित्त सचिव ने बताया था कि वित्त विभाग ने सभी विभागों से बजट को लेकर प्रस्ताव मंगवाए थे। पुलिस विभाग ने भी शासन में अपने पुलिस बजट को लेकर प्रस्ताव भेज दिया है।

बजट पर बात करते हुए उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ने बताया कि हर बार बजट सत्र से पहले सभी विभाग अपने पिछले बजट के खर्च और आगामी बजट में अपने जरूरी संसाधनों के लिए सरकार को प्रस्ताव भेज दी है। उत्तराखंड पुलिस ने भी शासन को आगामी बजट के प्रस्ताव भेजा है।डीजीपी ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि हर बार की तरह इस बार भी शासन उत्तराखंड पुलिस को एक अच्छा बजट देगा ।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here