देहरादून: देहरादून आरटीओ दफ्तर में फर्जी ट्रांसफर मामले को देखते हुए पुलिस द्वारा एसआईटी गठित कर दी गई है। बताते चलें की शासन के एक फर्जी लैटर में दो आरटीओ के ट्रांसफर के आदेश जारी हुए थे। आलम यह रहा की देहरादून आरटीओ दफ्तर में ज्वॉइन करने के लिए नये अफसर पहुंच गये। फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब शासन स्तर पर बातचीत की गई। तब स्पष्ट हुआ की ऐसा कोई आदेश शासन स्तर से नहीं हुआ है,तो देहरादून आरटीओ ने पुलिस को मामले में तहरीर दी।
फर्जी ट्रांसफर लैटर में देहरादून आरटीओ को परिवहन आयुक्त ऑफिस भेजा गया था। वहीं परिवहन उप आयुक्त सुधांशू गर्ग को आरटीओ देहरादून बनाने के फर्जी आदेश लिखे गये थे। मामले की गम्भीरता को देखते हुए सीओ सिटी शेखर सुयाल के नेतृत्व में देहरादून कप्तान ने एसआईटी गठित कर दी है, जो इस पूरे मामले की जांच करेगी। डीआईजी देहरादून अरूण मोहन जोशी ने बताया की एसआईटी को इस मामले पर जांच करने के लिए कहा गया है, मामले की जांच होने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी।