UttarakhandDehradunHindiLatest NewsLokjan todayNationalTrending News राजपुर पुलिस ने चलाया सीसीटीवी चेकिंग अभियान, होटल रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी किए गए चैक,चालू हालत में रखने की दी हिदायत By Dehradun Lokjan Today - January 12, 2021 0 16 Facebook Twitter Pinterest WhatsApp Telegram विगत दिनों में घटित घटनाओं को देखते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदया द्वारा होटलों में लगे CCTV कैमरों की चैकिंग अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके मद्देनजर आज थानाथानाध्यक्ष राजपुर के नेतृत्व में राजपुर पुलिस ने अपने थानांतर्गत सभी होटलों, रेस्टोरेंट, ढाबों आदि पर लगे सीसीटीवी कैमरा एवं सुरक्षा उपकरणों के संबंध में चैकिंग करी । चेकिंग अभियान के अंतर्गत होटलों में लगे सीसीटीवी कैमरे उनकी रिकॉर्डिंग एवं रिकॉर्डिंग क्षमता के संबंध में निर्देशित किया गया व कैमरे को सही स्थान पर लगवाने हेतु बताया गया । इसके अतिरिक्त जिन होटलों में सुरक्षा उपकरण नहीं लगे हुए थे, उनको नोटिस देकर इसके बारे में अवगत कराया गया व भविष्य में सुरक्षा उपकरण न लगे होने पर संबंधित होटल संचालक/मालिक के विरुद्ध पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाई किये जाने के लिए सतर्क किया गया ।।। Post Views: 5,063