अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध चला थाना राजपुर पुलिस का डंडा !
लोकजन टुडे
जनपद की कमान संभालते ही एसएसपी देहरादून ने एसपी सिटी एवं समस्त क्षेत्राधिकारियों को अवैध नशे, अवैध अतिक्रमण एवं सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया हुआ है जिसके अनुपालन करते हुए क्षेत्राधिकारी डालनवाला के नेतृत्व में थानाध्यक्ष रायपुर ने अभियान चलाया जिसमें राजपुर रोड एवं जाखन क्षेत्र मैं फुटपाथ सड़क पर अवैध रूप से खड़ी ठेलियां, अवैध बोर्ड एवं अवैध बैनर जप्त किए एवं संबंधित धाराओं में नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान किए । अभियान के दौरान सीपीयू एवं नगर निगम देहरादून द्वारा सहयोग किया गया ।