रिपोर्ट : सैयद मशकूर
सहारनपुर: कोर्ट में पेशी के लिए लाया जा रहा एक आरोपी कचहरी गेट के पास पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी के पुलिस अभिरक्षा से फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कई टीमें गठित कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
इस संबंध में एसपी सिटी में भटनागर ने बताया कि नकुड़ कोतवाली पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट के तहत पकड़े गए एक आरोपी को पेशी के लिए कोर्ट ले जाया जा रहा था। बुधवार को दोपहर बाद आरोपी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर कचहरी गेट के पास से फरार हो गया है । आरोपी की तलाश की जा रही है। फरार आरोपी का फोटो सोशल मीडिया पर भी जारी किया गया है। इस संबंध में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है