रिपोर्ट: सैयद मशकूर
सहारनपुर: जून के महीने में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी के बीच अघोषित बिजली कटौती लोगों की परेशानी का सबब बन गई है।स्मार्ट सिटी में शुमार किये गए महानगर सहारनपुर में बिजली कटौती की समस्या ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है।
आज सेक्टर 24 के गोविंद नगर, रामनगर, पठानपुरा व खान-आलमपुरा आदि क्षेत्रों में सुबह से ही पॉवर कट की वजह से गर्मी में लोगों का हाल बेहाल हो गया। बिजली गुल होने के कारण लोगों के घर पानी भी नहीं आया। रविवार को पूर्णलॉक डाउन के बीच लोगों ने पूरा दिन अपने घर के बाहर बैठकर बिताया। हाथों से पंखा चला इस बारे में जब लोगों ने बिजली वालों जानकारी लेनी चाही तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया।10 से 12 घंटे का बिजली कट लोगों के लिए परेशानी का सबब बना लोगों ने मांग की बिजली की समस्या जल्द दूर की जाए जिससे कि लोग अपने घरों में आराम से रह सके।