LokJan Today:आज युवा कांग्रेस, देहरादून द्वारा फॉरेस्ट गार्ड भर्ती पेपर, लीक मामले एवं चयन आयोग के अध्यक्ष श्री एमएस राजू के विरोध में अधीनस्थ चयन आयोग कार्यालय रिंग रोड पर अर्धनग्न धरना प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस भूपेंद्र नेगी जी ने कहा अधीनस्थ चयन आयोग के अध्यक्ष को शीघ्र अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए उनके द्वारा दिया गया गैर जिम्मेदाराना बयान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में पेपर लीक के मामले को उन्होंने एक सामान्य नकल। का मामला बताया एवं उनके द्वारा कहा गया कि सरकार और चयन आयोग का आपस में भर्ती प्रक्रिया में कोई लेना देन नहीं है जिससे कि यह प्रतीत होता है। अधीनस्थ चयन के अध्यक्ष सरकार और पेपर लीक में। बड़े माफियाओं को बचाने का काम कर रही है यह बहुत ही गैर जिम्मेदाराना बयान था
जिसका युवा कांग्रेस कठोर शब्दों में भर्त्सना करती है एवं राज्य सरकार और अधीनस्थ चयन आयोग के अध्यक्ष को नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए युवा कांग्रेस मांग करती है अगर जल्द से जल्द जिन बेरोजगार युवाओं के साथ सरकार द्वारा अलावा किया गया है और नकल माफियाओं को सरकार द्वारा जिस प्रकार से प्रदेश में संरक्षण दिया जा रहा है अगर वह जल्द से जल्द बंद नहीं होता है तो युवा कांग्रेस पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन। को विवश होगी जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश की भाजपा सरकार की होगी इस अवसर पर जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस भूपेंद्र नेगी जी महानगर अध्यक्ष, देहरादून श्री गौतम सोनकर जी गढ़वाल मंडल सोशल मीडिया अध्यक्ष विजय रतूड़ी जी पौड़ी जिला उपाध्यक्ष श्री अजय रावत जी श्री अमनदीप। सिंह बत्रा जी जिला संयोजक युवा कांग्रेस, देहरादून संदीप, चमोली जी वरिष्ठ युवा कांग्रेस नेता श्री रोहित जी जिला महासचिव युवा कांग्रेस श्री श्री शिवम कुमार जी श्री लकी राणा जी प्रधान आदि मौजूद रहे।